मंत्रिपद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, सौरभ भारद्वाज ने बताया आगे का रोडमैप
दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद आज सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने दिल्ली सरकार के मंत्रिपद की शपथ ली। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारे 2 Senior Ministers को झूठे आरोपों में Jail में डाला गया है। जब तक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नहीं आ जाते, तब तक हम उनका कार्यभार संभालेंगे। Delhi वालों का काम नहीं रुकने देंगे। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने आने का रोडमैप बताते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य-शिक्षा और जल विभाग में बड़े Flagship Program चल रहे हैं। हमारी कोशिश है कि इसमें ज़्यादा से ज़्यादा काम हो। जो काम कुछ महीने से धीमी गति से चल रहे थे, वो सभी काम तेजी से हो।