31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

लेह हिंसा पर सबसे बड़ा एक्शन, सोनम वांगचुक गिरफ्तार, फिर भड़केंगे Gen Z.?

हालांकि वांगचुक ने एक दिन पहले ही खुद की गिरफ्तारी के संकेत दे दिए थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि सरकार उन्हें गिरफ्तार कर दो साल के लिए जेल भेजने की तैयारी कर रही है। वांगुचक ने सरकार को चैलेंज भी किया था कि उनकी गिरफ्तारी का फैसला सरकार पर ही भारी पड़ेगा।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Sep 26, 2025

पहले एनजीओ को विदेशी फंडिंग का लाइसेंस कैंसल और फिर गिरफ्तारी.. लेह लद्दाख हिंसा के बाद मोदी सरकार ने सोनम वांगचुक पर शिकंजा कस दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया है। वांगचुक के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप है। सोनम वांगचुक को डीजीपी एसडी सिंह जामवाल के नेतृत्व में लद्दाख पुलिस की एक टीम ने गिरफ़्तार किया है। वांगचुक की गिरफ़्तारी के बाद एहतियात के तौर पर लेह में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दी गई है। साथ ही ब्रॉडबैंड की स्पीड कम कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश है। ऐसे में फिर से आग भड़कने से पहले ही मोदी सरकार पूरी तरह अलर्ट है।