बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने फूफा के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। मृतक की पहचान प्रियांशु कुमार सिंह के रूप में हुई है, जिनकी हत्या शादी के महज 45 दिन बाद 24 जून की रात नवीनगर रेलवे स्टेशन के पास कर दी गई। शुरुआती जांच में यह मामला सुपारी किलिंग का लग रहा था, लेकिन कॉल डिटेल और पूछताछ से जो सच सामने आया उसने सबको चौंका दिया।