जासूसी कांड को लेकर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप
गुरुवार 9 फरवरी को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट के खिलाफ किया गया। दरअसल सीबीआई की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राज्य सरकार फीडबैक यूनिट (एफबीयू) के जरिये राजनीतिक जासूसी करा रही थी। इस मामले को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी को घेरने की पुरजोर कोशिश कर रही है। ताजा मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई फीडबैक यूनिट (एफबीयू) को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता आईटीओ से दिल्ल सचिवालय तक मार्च निकाल रहे हैं।