त्रिपुरा चुनावः अगरतला में वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साह ने किया बड़ा दावा, देंखे Video
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का मतदान हो रहा है। सुबह राजधानी अगरतला में मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साह ने मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा सरकार बनाएगी। अगरतला में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नं. 16 में मतदान किया। उन्होंने कहा कि जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग(विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो। देंखे वीडियो