Video: अदाणी मुद्दे पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, हिरासत में लिए जाने के बाद बोले अमरिंदर- घोटाले पर पर्दा डालने की हो रही कोशिश
कांग्रेस ने अदाणी के मुद्दे पर आज देशव्यापी प्रदर्शन किया और राज भवनों की तरफ कूच किया। चंडीगढ़ में पंजाब प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की अगुवाई में पार्टी ने प्रदर्शन किया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सहित कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया, जिसके बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि Adani Group के द्वारा किए गए स्टॉक हेरफेर के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत को जोखिम में डाल दिया गया है। BJP घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। INCIndia इसकी संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रही है।