मल्लिकार्जुन खरगे ने बजट को बताया इलेक्शन स्पीच, कहा- गरीबों और बेरोजगारों को कुछ भी नहीं मिला
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2023-24 पेश कर दिया है, जिसे सरकार आजादी के अमृतकाल का पहला बजट बताते हुए तारीफ कर रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे चुनावी बजट बताया है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है।यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। उनकी जो भी बातें उन्होंने बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसका पुनरुच्चार किया है। बजट में महंगाई और मुद्रा स्फ़ीति में इज़ाफा है जिसपर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने(BJP) पहले कहा था कि प्रति वर्ष वे 2 करोड़ नौकरियां देंगे। सरकारी भर्तियों को भरने के लिए भी कुछ भी नहीं हुआ। गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।"