14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

ममता बनर्जी ने मेसी से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट… जानिए वजह

लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी जब मेसी कार्यक्रम में सिर्फ दस मिनट ही रुके। मेसी के अचानक स्टेडियम छोड़ने के बाद नाराज फैंस भड़क उठे। उन्होंने ना सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि तोड़फोड़ भी शुरू कर दी।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Dec 13, 2025

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद सियासी पारा चरम पर है। जहां भाजपा कुप्रबंधन के लिए ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहरा रही है। वहीं, अभी तक भाजपा के हर प्रहार का मजबूती से जवाब देने वाली ममता बनर्जी इस बार बैकफुट पर है। खास बात ये है कि उन्होंने लियोनेल मेसी और उनके फैंस से माफी भी मांगी है। सोशल मीडिया अकाउंट पर किए इमोशनल पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा कि कुप्रबंधन की घटना से मैं अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से तहे दिल से माफी मांगती हूं। इसके बाद ममता बनर्जी ने घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया। जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी पोस्ट में दी। उन्होंने लिखा कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आशीष कुमार राय की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर रही हूं, जिसमें गृह एवं पर्वतीय मामलों के विभाग के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य होंगे। ये समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी। एक बार फिर मैं सभी खेल प्रेमियों से हार्दिक माफी मांगती हूं।