कर्नाटक के धर्मस्थला में नेत्रावती नदी के किनारे कथित सामूहिक कब्र की विशेष जांच टीम (SIT) जांच कर रही है…यहां एक पूर्व सफाई कर्मचारी के दावों के आधार पर खुदाई चल रही है…इस कर्मचारी ने दावा किया है कि 1995 से 2014 के बीच उसे कई शवों को(Dharmasthala Case Story) दफनाने के लिए मजबूर किया गया था…उसने ऐसे 11 स्थान बताए थे जहां शव दफन किए गए थे…धर्मस्थल के जंगलों में चल रही खुदाई अभियान के सातवें दिन 4-5 अगस्त को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने शिकायतकर्ता सफाई कर्मचारी की निशानदेही पर साइट नंबर 11-11ए की खुदाई शुरू की तो हैरान रह गई…