Video: अमृतसर में पुलिस ने दो गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन गैंगस्टरों के पास से पुलिस ने पांच हथियार बरामद किए हैं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त जसकरण सिंह इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि "यह दोनों रवि और रॉबिन नामक व्यक्ति हैं इनपर पहले से आपराधिक एक्ट के तहत 5-6 मामले दर्ज हैं। इनके कुछ प्रतिद्वंद्वि थे, ये कोई योजना बना रहे थे हालांकि पूरा मामला क्या है यह जांच का विषय है। हथियार बरामद हुए, जिसमें पिस्तौल भी हैं।"