इंडियन आइडल’ विनर और एक्टर प्रशांत तमांग के निधन से दार्जिलिंग और पूरे देश में मातम छाया हुआ है। वहीं आज प्रशांत तमांग का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए। नेपाली संगीत और सिनेमा में अपने योगदान के लिए जाने जाने वाले इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग का दिल्ली स्थित उनके आवास पर अचानक निधन हो गया, जिससे उनके प्रशंसक, कलाकार और नेता एक प्रिय सांस्कृतिक हस्ती के खोने का शोक मना रहे हैं।