31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की जान को खतरा.? भक्तों ने शिविर में लगवाए 12 नए सीसीटीवी कैमरे

शंकराचार्य के प्रमुख शिष्यों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शिविर के आसपास कुछ ऐसे लोग देखे जा रहे हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। आरोप है कि ये लोग भगवा वस्त्र पहनकर संतों के रूप में आते हैं, लेकिन उनके हाव-भाव और काम करने का तरीका संतों जैसा नहीं है।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Jan 24, 2026

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ​प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के बीच एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्यों ने दावा किया है कि शंकराचार्य की जान को गंभीर खतरा है। उनके शिविर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए यह आरोप लगाया गया है कि प्रशासन के लोग और कुछ संदिग्ध व्यक्ति संतों का वेश धरकर शिविर के आसपास मंडरा रहे हैं। इस सुरक्षा चूक की आशंका को देखते हुए शंकराचार्य के शिविर में आनन-फानन में 12 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं और निजी सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।