7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

चोट पर भावुक हुए श्रेयस अय्यर, फैंस से कह दी इमोशनल बात

रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर अगले दो महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। वे अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Oct 30, 2025

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही खत्‍म हुई वनडे सीरीज में एलेक्‍स कैरी का शानदार कैच पकड़ते समय चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। उन्‍हें इतनी गंभीर चोट लगी थी कि आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था। रिपोर्ट कि मानें तो वो चोट के चलते अगले दो महीने क्रिकेट के मैदान पर नहीं लौट सकेंगे। पसलियों में चोट के चलते इंटरनल ब्‍लीडिंग को रोकने के लिए उनका मेडिकल ऑपरेशन किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह अस्‍पताल में ही भर्ती हैं। श्रेयस ने अपनी इंजरी पर खुद अपडेट भी दिया है। साथ ही फैंस और उनके लिए दुआ करने वाले लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रेयस अय्यर ने लिखा कि वो अभी रिकवरी की प्रक्रिया में हैं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। उन्हें मिली सभी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए वह सभी के बहुत आभारी हैं। यह वाकई उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्हें अपने दुआओं में शामिल करने के लिए धन्यवाद।