16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

आंधी-तूफान, बारिश और बर्फबारी, इन राज्यों में IMD का ट्रिपल अलर्ट.!

17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की तरफ से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है और निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। इससे पहाड़ों पर ताजा हिमपात होगा। इसके चलते सर्दी और तेज हो जाएगी।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Dec 16, 2025

दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और मौसम अभी भी अपने नए-नए रंग दिखा रहा है। एक ओर जहां सुबह के समय कोहरा, दिन के समय शीतलहर और रात को कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है। वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में प्रदूषण की मार से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से ताजा भविष्यवाणी की है। इसके अनुसार अगले 48 से 72 घंटे में भारी बारिश, आंधी-तूफान के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखेगा। यानी मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटे बहुत संवेदनशील रहने वाले हैं। इसके पीछे का कारण है 17 दिसंबर से सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ। इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है। बहरहाल, IMD ने कई राज्यों में ठंड और भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।