27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News.. ब्राह्मण समाज के शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान

सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 11, 2023

नीमच. मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है, इसलिए प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए। नि:स्वार्थभाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों की प्रेरणा और चिंतन से हमें ‘सेवा ही संगठनÓ का मंत्र मिला। इस मंत्र के पीछे की मंशा यह है कि हमारे लिए देश और देश की जनता ही सब कुछ है। व्यक्तिगत कुछ भी नहीं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रखर नेता थे, उन्हें कभी भूलाया नहीं जा सकता।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया 15 यूनिट रक्तदान

यह बात नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कही। शनिवार को दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल में स्थित रेडक्रास भवन में सकल ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ‘भावांजलि’ रक्तदान शिविर (लगातार छठा वर्ष) का आयोजन किया गया। शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष चौपड़ा ने कहा भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन को संघर्षमय रहा। लाख कठिनाई आई लेकिन उनका सामना करते हुए वे आगे बढ़ते रहे। रक्तदान शिविर में विशेष अथिति स्वाति गौरव चौपड़ा नपाध्यक्ष नीमच, वीरेंद्रसिंह ठाकुर जन अभियान परिषद नीमच एवं डॉ. महेंद्र पाटील एमडी प्रभारी पैथोलॉजी लैब एवं ब्लड बैंक द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सकल ब्राह्मण कल्याण समिति अध्यक्ष शैलेष जोशी ने की । संचालन अक्षय पुराहित ने किया। आभार पंकज पारिक ने किया। कार्यक्रम के दौरान राजेश चतुर्वेदी, नीरज पंत, महेंद्र त्रिवेदी, अरुण शर्मा, आरसी शर्मा, नवल किशोर शर्मा, दिलीप शर्मा, विद्या त्रिवेदी, मधु चतुर्वेदी, ज्योति शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थिति थे। जनअभियान परिषद के वीरेंद्रसिंह ठाकुर ने कहा जैसे-जैसे दीनदयाल के बारे में सोचते हैं, बोलते हैं, सुनते हैं, उनके विचारों में हमें हर बार एक नवीनता का अनुभव होता है। रक्तदान शिविर में वीरेंद्रसिंह ठाकुर जनअभियान परिषद, मुकेश सहारिया, दिनेशकुमार मेहता, गोपाल शर्मा, दिनेश पिता कमल शर्मा, रामप्रसाद, बालूराम पाल, छगनलाल, शिवम राजपुरोहित सहित कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया।