18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…सरपंच से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए भाजपा जनपद अध्यक्ष रंगेहाथ गिरफ्तार

- उज्जैन लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Google source verification

नीमच/जावद। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने जावद जनपद में सरपंच से 50 हजार की रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जनपद अध्यक्ष गोपाल ग्राम खेड़ा राठौड़ में निर्मित ई-कक्ष की 5 लाख राशि आवंटित करने बदले 10 परसेंट के हिसाब से 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। सोमवार को लोकायुक्त निरीक्षण बसंत श्रीवास्तव ने टीम के साथ आरोपी जनपद अध्यक्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उज्जैन लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदक बलराम जाट ने 21 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की थी। जिसके आधार पर एक ट्रेप प्लान किया गया। प्लान के मुताबिक जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने आवेदक बलराम पिता रामनारायण जाट को रिश्वत की राशि लेकर जनपद कार्यालय बुलाया। इस तरह 50 रुपए की रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। निरीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत होनी थी। आवेदन राशि की तकनीकी स्वीकृति के लिए जनपद कार्यालय आया था। उस राशि को जारी करने के लिए 10 प्रतिशत के मान से जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने 50 हजार की मांग की थी। जिस पर से एक ट्रेप ऑर्गेनाइज किया और सोमवार को 50 हजार रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। नए प्रावधान के मुताबिक जनपद अध्यक्ष को नोटिस देकर छोड़ेंगे। इसके बाद जद मामले में अभियोग प्रस्तुत होगा, तब उन्हें न्यायालय में जमानत करानी होगी। साथ कार्रवाई के बाद गोपाल चारण को सीआरपीसी के तहत 41/2 का सूचना पत्र जारी किया। इसके अलावा रिश्वत से संबंधित अन्य साक्ष्य भी जुटाए गए है।