नीमच। मिशन लाइफ अभियान के तहत कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में कलेक्टर निवास से ऊर्जा बचत ईंधन बचत एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली निकाली गई।
इस साइकिल रैली में कलेक्टर से दिनेश जैन, एडीएम, नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व जिला अधिकारी व कर्मचारियों तथा पुलिस अधिकारियों ने साइकिल रैली में भाग लिया। साइकिल पर सवार होकर अपने-अपने कार्यालय पहुंचे। रैली का समापन कलेक्ट्रेटोरेट परिसर नीमच में हुआ।