नीमच. जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया मामादेव में जमीनी विवाद में बीते कल दो पक्षों में हुए विवाद में समझाइश देने आए धनगर गायरी समाज के भगतराम पिता भंवरलाल गायरी निवासी अरनिया मामादेव की हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में समाजजन लामबंद हुए और विरोध प्रदर्शन किया।
धनगर गायरी समाज के लोग पीडि़त परिवार के साथ बड़ी संख्या में मेसी शोरूम स्थित पार्क में एकत्रित हुए जहां से पैदल रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। यहां उन्होंने एसपी अमित कुमार तोलानी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बगदीराम पिता कालू राम जाति गायरी निवासी अरनिया मामादेव तहसील जावद ने कचरूलाल पिता ओंकार लाल जाति मीणा निवासी अरनिया मामादेव से संचित भूमि रुपए 6 लाख 40 हजार रुपए में खरीदी थी। इसमें सहमतिकर्ता बालकवरी बाई पति कचरूलाल मीणा की भी सहमति थी और कब्जा भी प्राप्त कर लिया था। इसके बाद से ही बगदीराम व उसका परिवार उक्त भूमि पर खेती करता आ रहा है, परंतु कचरूलाल के पुत्र देवीलाल मीणा व परिवार के सदस्य उक्त भूमि पर कब्जा करने की नीयत से आए दिन विवाद करते रहते थे। इसकी कई शिकायतें संबंधित थाने पर दर्ज है। बावजूद उसके पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की। इसके कारण उनके हौसले बुलंद होते हुए और विवाद बढ़ता गया। 11 जून २३ को दोपहर 12 बजे के लगभग बगदीराम गायरी के पुत्र जगदीश रामप्रसाद व परिवार के सदस्य शिवकन्या बाई पति जगदीशएसुशीलाबाई अपने खेत पर कार्य कर रहे थे, तभी बालकवरी बाई पति कचरू लाल, पूजा पिता कचरू लाल और ईश्वर मीणा खेत पर आए और ट्रेक्टर के सामने खड़े हो गए। कहने लगे तुम्हे खेत नहीं हांकने देंगें। खेत हमारा है यहां से चले जाओ। मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान परिवार के सदस्य भगतराम पिता भंवरलाल गायरी निवासी अरनिया मामादेव बीच बचाओ करने लगे तभी पीछे से कचरूलाल मीणा का पुत्र देवीलाल मीणा चाकू लेकर आया और आते ही भगतराम की पीठ पर वार कर दिया इससे भगतराम वहीं गिर गए और घटना स्थल पर ही भगतराम की मृत्यु हो गई। ज्ञापन में बताया गया कि बगदीराम व जगदीश ने देवीलाल के विरुद्ध कई बार पुलिस चौकी पर शिकायत की गई थी, परंतु पुलिस ने बगदीराम और जगदीश की कोई मदद नहीं की। कोई भी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं की गई। इसके चलते देवीलाल व उसके परिजनों के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने भगतराम पिता भवरलाल गायरी की हत्या कारित कर दी। ज्ञापन में बताया गया कि आरोपियों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान बना रखा है जिसकी जानकारी निकाल कर आरोपियों के मकान ध्वस्त किए जाएं। धनगर गायरी समाज ने ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि आरोपियों के खिलाफ २ दिन में मकान ध्वस्त की कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगामी दिनों में धनगर गायरी समाज व ग्रामवासी सड़क जाम जैसे आंदोलन करेंगे, इसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।