25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News … आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर गए कांग्रेस के पर्यवेक्षक संजय रैकवार

कांग्रेस के पर्यवेक्षक संजय रैकवार ने बोट बैंक समेटने ली बैठक

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jun 05, 2023

नीमच. प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा नीमच में जिला पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त संजय रैकवार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने गुरुवार को नीमच पहुंचे।


पर्यवेक्षक ने मीडिया के पूछे गए सवालों में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करते हुए नीमच आने का कारण बताया। उन्होंने बताया कि यहां अनुसूचित जाति के मतदाता और पोलिंग बूथ एजेंटों पर ध्यान दिया जाएगा। वोट बैंक इधर उधर बिखर रहा है जिसे समेटने का कार्य किया जाएगा। अनुसूचित जाति के लोग जो इधर उधर भटक रहे हैं उन्हें एक कर कांग्रेस को जिताने का कार्य किया जाएगा। साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर भी यहां पर बैठक का आयोजन किया गया है। सरकार बनेगी तो अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कुछ अच्छा कार्य यहां किया जाएगा। भाजपा की तरह अनुसूचित जाति के लोगों को तड़पा कर मारने का कार्य कांग्रेस नहीं करती। मीडिया के सवालों में घिरे अनुसूचित जाति विभाग के पर्यवेक्षक संजय रैकवार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण होने की बात भी कही। इसके अतिरिक्त वे जिस वाहन में आए थे उस वाहन पर हूटर लगा हुआ था। इसका उपयोग उनके वाहन चालक ने किया, जब उनसे पूछा गया कि आप को हूटर लगाने का अधिकार है या नहीं तो उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पुलिस विभाग में आटेज है, इसलिए वाहन पर हूटर लगा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि शासकीय विभाग में लगी हुई गाड़ी का उपयोग उन्होंने निजी कार्य में किया है। वहीं नीमच अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश बिरवाल ने बताया कि नीमच जिला पर्यवेक्षक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने नीमच कांग्रेस के चुनाव से संबंधित कार्यकर्ताओं और संगठन व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक सुझाव भी दिए। इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, उमरावसिंह गुर्जर, बाबू सलीम, राकेश अहीर, बृजेश मित्तल, मधु बंसल, स्नेहलता शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।