नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम डीकेन में सरदार पटेल स्कूल संचालक द्वरा फीस के अभाव में कक्षा छठी के छात्रों को परीक्षा से वंचित करने का एक मामला सामने आया है, जिसमें सोमवार को पीड़ित परिवार व छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर के नाम एक शिकायती पत्र स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा है।
जिसमें बताया गया कि छात्र नैतिक पिता दिनेशचन्द पाटीदार निवासी ग्राम डीकेन तहसील जावद जिला नीमच का निवासी है ओर विगत 6 वर्षों से छात्र सरदार पटेल डीकेन स्कूल मैं शिक्षार्थी है, वर्तमान में 15 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो गई है जब छात्र पेपर देने स्कुल पहुंचा तो वहां की शिक्षिका द्वरा स्कुल फीस के लिए बोला गया। जब छत्र ने पिता द्वारा 4.04.2023 से 5.04.2023 तारीख तक फिस जमा कराने की पर्ची दी, जिसपर छात्र को दोपहर 12 बजे तक विद्यालय में बिठाए रखा और सभी बच्चो के पालको से फोन लगाकर बात चित कर पैपर मे बिठा दिया। वही छात्र के पालक को फोन नही लगाया और छात्र को शिक्षिका चिन्कु मेम ने घर जाने को कह दिया ओर परीक्षा मे नही बैठने दिया गया।दिए गए आवेदन पत्र में पीडि़त परिवार व छात्र ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित कर 5 पेपर नही देने दिए गए और छात्र का भविष्य खराब किया गया है। आवेदन में मांग की गई है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए इस कृत्य पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित व कड़ी कार्रवाई की जाए। उक्त मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम डीकेन छात्र का आवेदन आया है मामले में जांच की जा रही है स्कूल प्रबंधन को छात्र की परीक्षा लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं फीस के अभाव में यदि बालक को परीक्षा नहीं देने दी गई है तो नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।