26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…नीमच में पहली बार राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 500 खिलाड़ी लेंगे भाग

- 12 साल हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ४ जून तक चलेगी

Google source verification

नीमच। नीमच में 12 साल बाद देश-प्रदेश के प्रसिद्ध तैराक नीमच में स्वीमिंग स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जिला तैराकी संघ और नीमच नगरपालिका के सहयोग से 51 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 1 से 4 जून तक नीमच के स्वीमिंग पूल में होने जा रही है। इस स्पर्धा में देश और प्रदेश के प्रसिद्ध तैराक भी हिस्सा ले रहे हैं। चार दिन तक चलने वाली राज्य स्तरीय तैराक स्पर्धा में प्रदेश के 20 जिलों के 500 तैराक नीमच आ रहे हैं। बॉयज और गल्र्स तैराके लिए जिला तैराकी संघ और नगरपालिका द्वारा स्वीमिंग पूल में विशेष व्यवस्थाएं की गई है।

मप्र के तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयुष शर्मा और नीमच जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता बॉयज और गल्र्स के लिए अलग-अलग ग्रुपों में आयोजित की जा रही है। जिनमें अंडर.9, अंडर.11, अंडर.14ए,अंडर.17 सहित सीनियर बॉयज और गल्र्स के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं वाटर पॉलो खेल का भी आयोजन होगा।

गोल्डए सिल्वर और ब्राज मेडल
प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले तैराकों को गोल्ड, सिल्वर और ब्राज मेडल दिए जाएंगे। जो तैराक इस स्पर्धा में मेडल जीतेंगे, उन्हें आगे की नेशनल स्पर्धा के लिए भेजा जाएगा। इस प्रतियोगिता में नीमच इंदौर भोपालए होशांगाबादए जबलपुर ग्वालियर सहित 20 जिलों के तैराक हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन के लिए सांसद सुधीर जी गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, वरिष्ठ नेता संतोष चौपड़ा और नगपालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।