5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…दस दिन से लापता युवक के परिजन पुत्र के रूप में कर रहे शव की पहचान, डीएनए से होगा खुलासा

- सरवानिया महाराज नगर के उपरेड़ा गांव के ट्रेचिंग ग्राउंड में क्षत-विक्षत युवक का शव मिला

Google source verification

नीमच। सरवानिया महाराज। सरवानिया महाराज थाना क्षेत्र में उपरेडा गांव समीप मुख्य मार्ग से करीब 20से 25 फिट की दूरी पर स्थ्ज्ञित ट्रेचिंग ग्राउंड में गुरुवार सुबह आठ बजे क्षत विक्षत युवक का शुव चौकीदार के देखने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और काफी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर सरवानिया चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं गंभीर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया, जावद एसडीओपी विमलेश उईके जावद थाना प्रभारी दीपक मण्डलोई, डिकेन चोकी प्रभारी शिवराज सिंह खिची, नयागांव चोकी प्रभारी रामपाल सिंह राठोड , एसआई असलम पठान थाना जावद मय स्टाप के घटना स्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान लाश तीन टुकड़ों में पाई गई। डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटना की जांच की गई है। हाल फिलहाल शत प्रतिशत मृतक की पहचान नहीं हो पाई। बॉडी पूरी तरह से डिकंपोज हो गया है। हालांकि क्षेत्र में गत दस दिनों से लापता स्कूली छात्र के रूप में भी परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया। शुरूआत में उन्होंने पहचान नहीं कर पाए। वह कह रहे थे कि उनका पुत्र घड़ी नहीं पहनता था। लेकिन बाद में कपड़ो के आधार पर पुत्र होना बता रहे है। पुलिस को भी मामले में संदेह होने पर युवक कंकाल को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां पर डीएनए टेस्ट भी किया जाएगा। जिससे पता चल सके कि सरवानिया से लापता छात्र का तो शव नहीं है।

सरवानिया चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि सरवानिया महाराज नगर का ट्रेचिंग ग्राउंड ग्राम उपरेड़ा के पास है। जहां के चौकीदार ने सुबह करीब आठ बजे क्षत विक्षत शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। एसपी तोलानी सहित एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम ने जांच की है। मृतक की आयु लगभग 18 से 22साल बताई जा रही है, शव चार-पांच दिन पुराना है, डिकंपोज हो गया है। शव में कीड़े पड़े थे, जंगली जानवर ने लाश को नोंचा है। लाश का आधा हिसा कमर से उपर बस खोपडी का कंकाल ही देखा गया, दोनो हाथ तो थे पर चमडी नही थी। बस हाथ की हडिया दिख रही थी, परंतु एक हाथ मे घडी पहन रखी थी। वही दूसरा हिस्सा कमर से निचे जो खोपडी के कंकाल से सात-आठ फिट की दूरी पर पडा था। दूसरे हिस्से मे दोनो पैर ओर पैर मे जुते थे। परंतु कमर से उपर का हिस्सा पुरा ही गायब था या तो कोई जंगली जानवर खा गऐ या फिर किसी ने पुरे शरीर को तीन हिस्सो मे काट कर फेंका है। पुलिस का कहना है कि नगर के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है, अभी कुछ कह नही सकते है लाश को मेडिकल के लिए रतलाम भेजा है।

गत दस दिनों से सरवानिया से एक छात्र है लापता
पूरे घटना मे एक विशेष दिखने को मिला है, सरवानिया महाराज पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले गांव उपरेडा से 11 सितंबर २०23को एक गुमशुदगी हुई थी, जिसकी गुमशुदगी भी चौकी पर है। जिसमे उपरेडा निवासी रोहित पिता दिपक मालवीय उम्र 17 बताई गई है। वह 11 सितंबर २०23 को सुबह 10बजे घर से सरवानिया महाराज के शासकीय उमा विधालय के कक्षा 11वी का छात्र है, जो विधालय का कहकर आया था। परंतु वापस घर अभी तक नही गया है। वह भी पिछले 10से11 दिनो से लापता है। जब सुबह यह घटना देखी गई वह भी उपरेडा से महज एक किलो मीटर की दूरी पर ही है। परंतु जब सुबह लाश को देखा गया तो जो गुमशुदगी पुलिस चौकी पर है। उसी रोहीत के पिता जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उनका कहना है कि यह लाश रोहित की ही है। परंतु वह यह कह रहे है की वह घडी नही पहनता था ओर जो लाश मिली है। उसमे घडी पहने हुए है। हाथ कंकाल के रूप मे दिख रहा है।

गत दस दिनों से सरवानिया से एक छात्र है लापता
पूरे घटना मे एक विशेष दिखने को मिला है, सरवानिया महाराज पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले गांव उपरेडा से 11 सितंबर २०23को एक गुमशुदगी हुई थी, जिसकी गुमशुदगी भी चौकी पर है। जिसमे उपरेडा निवासी रोहित पिता दिपक मालवीय उम्र 17 बताई गई है। वह 11 सितंबर २०23 को सुबह 10बजे घर से सरवानिया महाराज के शासकीय उमा विधालय के कक्षा 11वी का छात्र है, जो विधालय का कहकर आया था। परंतु वापस घर अभी तक नही गया है। वह भी पिछले 10से11 दिनो से लापता है। जब सुबह यह घटना देखी गई वह भी उपरेडा से महज एक किलो मीटर की दूरी पर ही है। परंतु जब सुबह लाश को देखा गया तो जो गुमशुदगी पुलिस चौकी पर है। उसी रोहीत के पिता जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उनका कहना है कि यह लाश रोहित की ही है। परंतु वह यह कह रहे है की वह घडी नही पहनता था ओर जो लाश मिली है। उसमे घडी पहने हुए है। हाथ कंकाल के रूप मे दिख रहा है।

इनका यह कहना है
सरवानिया नगर व उपरेड़ा गांव के बीच स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में एक क्षत-विक्षत शव मिला है। जो कि तीन भागों में मिला है। नगर से लापता छात्र के परिजनों को भी मौके पर बुलाकर दिखाकर उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए गए है। उनका कहना है कि उनका बेटा घड़ी नहीं पहनता था। जबकि मृतक के हाथ में घड़ी बंधी है। वहीं परिजन उसे कपड़े व जूते से पहचान रहे है। फिलहाल कोई जल्द बाजी नहीं करते हुए शव पोस्टमार्टम व डीएनए जांच के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसके बाद उसकी लापता युवक के रूप में शिनाख्त स्पष्ट हो जाएगी। वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। वहीं प्रत्येक जांच बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। मामले का जल्द खुलाया होगा।
– नवल सिंह सिसोदिया, एएसपी नीमच।