25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News… शहीद दिवस पर नीमच में हुआ कुछ ऐसा कि…

'आप' ने गांधीजी को किए श्रद्धासुमन अर्पित

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jan 30, 2023

नीमच. सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने गांधीवाटिका पहुंचकर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रदासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आप साथियों ने महात्मा गांधी अमर रहे, अमर रहे… भारत माता की जय… इंकलाब जिंदाबाद … इंकलाब जिंदाबाद… के गगनभेदी नारे लगाए। साथ ही संकल्प लिया कि हम वर्तमान में जो अव्यवस्था चल रही है इसके परिवर्तन के लिए तन व मन से व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई महात्मा गांधी के आदर्शों एवं विचारों पर चलकर लड़ेंगे। इस अवसर पर आप के नवीनकुमार अग्रवाल, अशोक सागर, बालचंद वर्मा, लक्ष्मीनारायण तोतला, लविश कनौजिया, सुरेश गुजरिया, सुनील नागदा सहित अन्य आप साथी उपस्थित थे।
पर्यावरण मित्रों ने दी महात्मा गांधी श्रद्धांजलि
संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था के सदस्यों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधीवाटिका पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्र्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार सुबह 11 बजे पर्यावरण मित्रों ने गांधी वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ-सफाई की। इसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने स्वच्छ नीमच स्वस्थ नीमच के तहत शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरणयुक्त प्रदुषणमुक्त बनाने का संकल्प लिया। साथ ही महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने हेतु उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. राकेश वर्मा ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्था के डॉ. हरनारायण गुप्त, नवीनकुमार अग्रवाल, हरिवल्लभ मुच्छाल, किशोर बागड़ी, डॉ. राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, हरी धाकड़ आदि उपस्थित थे।