नीमच. नीमच जिले में वैष्णव बैरागी समाज से जुड़े कई मसलों को लेकर समाज का प्रतिनिधि मंडल भोपाल में नीमच जिले की प्रभारी और प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति व अध्यात्क मंत्री उषा ठाकुर से मिला। मुलाकात में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
वैष्णव समाज के जिलाध्यक्ष भेरूदास बैरागी ने बताया कि प्रभारी मंत्री को पुजारियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर समाज के लिए भूमि आवंटन को लेकर मांग की गई, ताकि समाज की बैठक, छात्रावास व कार्यालय का निर्माण हो सके। इस पर प्रभारी मंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज के पुरुषोत्तम बैरागी बिसलवासकला, युगलकिशोर बैरागी एडवोकेट, दिनेश बैरागी कचोली एवं घीसादास बैरागी मनासा उपस्थित थे। जिला मुख्यालय पर नि:शुल्क छात्रावास बने इसको लेकर लंबे समय से समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से मांग की जा रही है। इस संबंध में जल्द ही एक बैठक आयोजित कर नि:शुल्क भूमि आवंटन को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर एवं सभी जनप्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा। साथ ही छात्रावास निर्माण समिति का गठन किया जाएगा। छात्रावास निर्माण को लेकर फिलहाल कोई राशि समाजजनों से नहीं ली जाएगी। सरकार से नि:शुल्क भूमि आवंटन की मांग की जाएगी। समिति इस मामले को लेकर सरकार से चर्चा करेगी। सभी समाजजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में सरकार से नि:शुल्क भूमि आवंटन को लेकर चलाई जा रही मुहिम में सहयोग करें।