7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नीमच

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather: मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित सिंगोली क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान आसमान से आफत बरसी। क्षेत्र में 10 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

Google source verification

नीमच

image

Avantika Pandey

Jul 29, 2025

MP Weather: मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित सिंगोली क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान आसमान से आफत बरसी। क्षेत्र में 10 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभाव राजस्थान के बिजोलिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिलस्वा महादेव गांव में देखने को मिल रहा है, जहां चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।ग्रामीणों के अनुसार, बीते एक दिन से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने गांव को तालाब में तब्दील कर दिया है। निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुस गया है और खेतों में जलभराव हो गया है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि ग्रामीणों को अपने ही गांव में आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश(Heavy Rain) की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।