17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

साल में दो बार होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, CBSE का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू.. जानिए सबकुछ

नए पैटर्न की खास बात ये है कि कक्षा 10वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जबकि दूसरा चरण ऑप्शनल है. यानी कि ये छात्रों पर निर्भर करता है कि उन्हें ये परीक्षा देनी है या नहीं... अगर कोई छात्र अपने पहले प्रयास के अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वो दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होकर अपने नंबर को बढ़ा सकते हैं... छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा जैसे मुख्य विषयों में से किसी भी तीन विषयों में नंबर सुधारने का विकल्प मिलेगा. इसका मतलब ये है कि छात्र केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा दोबारा देंगे, जिनमें वे अपनी पहली कोशिश से संतुष्ट नहीं हैं... ये स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका है कि एकेडमिक ईयर के अंदर की छात्र अपने नंबर को इंप्रूव कर सकते हैं।

Google source verification

सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तरीके में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. अब छात्रों को परीक्षा में साल में दो बार बैठने का मौका मिलेगा. इसका उद्देश्य छात्रों पर दबाव कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का दूसरा मौका देना है… CBSE एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि साल 2026 से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएगी.. पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी परीक्षा मई महीने में आयोजित होगी. वहीं, फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे.. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों को अपने नंबर को बढ़ाने का एक और मौका दिया जा सके. दूसरी परीक्षा को छात्र दो भाषा में से किसी एक भाषा में तीन सब्जेक्ट के लिए दे सकते हैं.. सीबीएसई की ओर से फरवरी में जो ड्राफ्ट तैयार किया गया था, उसमें कहा गया था कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च के बीच आयोजित हो सकती है और दूसरे चरण की परीक्षाएं 5 से 20 मई के आयोजित होंगी.