नई दिल्ली : अभिनेता सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा के जन्मदिन का जश्न आबु धाबी में मनाया गया। इस पार्टी में
सलमान खान भी जश्न में डूबे नजर आएं। सलमान खान ने अभिनेता बॉबी देओल के साथ डांस की वीडियो शेयर की है। जिसे
खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं उनकी बहन अर्पिता ने भी जमकर डांस किया। अर्पिता ने तो सलमान खान की नकल भी
उतारी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अर्पिता शर्मा ने अपने भाई के डांस स्टेप्स किए। बता दें अर्पिता के बेटे आहिल
शर्मा अब 2 साल के हो गए हैं। सलमान खान, बॉबी देओल अभिनीत फिल्म रेस-3 इस ईद पर रिलीज होगी। अभी फिल्म
की शूटिंग जारी है।