21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

मप्र में व्यापम घोटाला उजागर करने वाले राय बीआरएस में शामिल

- केसीआर ने सभी को पिंक दुपट्टा ओढ़ाकर पार्टी में शामिल किया

Google source verification

नई दिल्ली/हैदराबाद। मध्यप्रदेश में चर्चित व्यापम घोटाला उजागर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता और जय आदिवासी युवाशक्ति संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता आनंद रॉय बुधवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हो गए। उनके अलावा जेएवायएस के अध्यक्ष लाल सिंह बर्मन समेत संगठन से जुड़े करीब आधा दर्जन अन्य लोगों ने भी बीआरएस की सदस्यता ग्रहण की। केसीआर ने सभी को पिंक दुपट्टा ओढ़ाकर पार्टी में शामिल किया।

जेएवायएस मध्यप्रदेश में आदिवासी हितों के लिए काम करता है। आनंद रॉय भी इससे जुड़े हैं। केसीआर ने रॉय व संगठन से जुड़े अन्य लोगों को हैदराबाद आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री आवास प्रगति भवन में आयोजित कार्यक्रम में केसीआर ने सभी का स्वागत किया। रॉय व बर्मन के साथ उन्होंने संगठन से जुड़े पंचम भील, अश्विन दुबे, गाजीराम बाडोले, कैलाश राना व अन्य को भी बीआरएस की सदस्यता प्रदान की।

जेएवायएस के संस्थापक विक्रम आचलिया ने इस मौके पर कहा कि पिछले 75 साल में कोई भी दल आदिवासी व पिछड़ों की आकांक्षाओं को ढंग से पूरा नहीं कर पाया। तेलंगाना में केसीआर सरकार ने पिछड़े वर्ग के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम क्रियान्वित किए हैं। केसीआर एक वैकल्पिक राजनीतिक नेतृत्व के रूप में उभर रहे हैं। इससे प्रभावित होकर संगठन ने बीआरएस को समर्थन देने का फैसला किया है। इस अवसर पर जेएवायएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजाल्दा, सीमा वास्कले व रामदेव काकोडिया भी उपस्थित रहे।