नई दिल्ली : तेलंगाना के श्यामपेटा गांव में अजीब तरीके से तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष मधुसूदन चारी को दूध से
नहलाकर सम्मान दिया गया। गांव के लोगों और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत के दफ्तर का उद्घाटन करने पहुंचे मधुसूदन का दुग्धाभिषेक किया। दुग्धाभिषेक से पहले स्पीकर मामूली सा विरोध भी करते हुए नजर आए। लेकिन स्थानीय निवासियों ने ‘जय तेलंगाना’ के नारे लगाते हुए उनका दुग्धाभिषेक कर दिया। गांववालों ने फिल्म ओके ओक्काडू का सीन रिक्रिएट करने की भी कोशिश की। बता दें कि हाल ही में तेलंगाना सरकार ने पंचायत राज कानून पास किया है, जिससे 4 हजार से ज्यादा गांव नई ग्राम पंचायत में तब्दील हो गए हैं। आप को ये भी बताते चलें कि वहां पर अपनी चहिती फिल्मी हस्तियों के पोस्टर और कट आउट पर दुग्धाभिषेक करना आम बात है। वीडियो में आप मधुसूदन चारी के दुग्धाभिषेक की शानदार तस्वीरें देख सकते हैं।