नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अपने महत्वकांक्षी योजना मोहल्ला क्लीनिक के बारे में हर मंच से तारीफ करती है और अपनी पीठ थपथपाती है। अब केजरीवाल सरकार के इस योजना को और भी बल मिल गया है। दरअसल शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून और विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व महानिदेशक व नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंटलैंड ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक व पॉली क्लीनिक का दौरा किया। मोहल्ला क्लीनिक को देखने और समझने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बान की-मून ने हिन्दी में बोलते हुए कहा नमस्ते। फिर लोगों से पूछा क्या हालचाल है?