5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

साहुकारपेट में संत श्री खेतेश्वर महाराज के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में उमड़ा भक्ति का सैलाब

चेन्नई.राजपुरोहित समाज ट्रस्ट, अमन कोइल स्ट्रीट, चेन्नई के तत्वावधान में संत श्री खेतेश्वर महाराज का 113वां जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: 7 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कोंडीतोप स्थित खेतेश्वर भवन से हुआ। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक संगीत के साथ निकली यह शोभायात्रा […]

Google source verification

चेन्नई.राजपुरोहित समाज ट्रस्ट, अमन कोइल स्ट्रीट, चेन्नई के तत्वावधान में संत श्री खेतेश्वर महाराज का 113वां जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर प्रात: 7 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कोंडीतोप स्थित खेतेश्वर भवन से हुआ। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक संगीत के साथ निकली यह शोभायात्रा साहुकारपेट के प्रमुख मार्गों नाट्टू पिल्लैयार कोइल स्ट्रीट, आदियप्पा नायकन स्ट्रीट, गोविंदप्पा नायकन स्ट्रीट, एनएससी बोस रोड, लखमीदास स्ट्रीट, तिरुपल्ली स्ट्रीट तथा वालटेक्स रोड से होती हुई पुन: खेतेश्वर भवन पर संपन्न हुई। शोभायात्रा की शुरुआत संत श्री खेतेश्वर महाराज की प्रतिमा की भव्य आरती से की गई, जिसे रथ पर विराजमान किया गया था।

रथ पर दिव्य ज्योति भी प्रज्वलित की गई, जिससे सपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में, सिर पर भगवा साफा धारण किए हुए बड़ी संया में इस यात्रा में समिलित हुए। विशेष रूप से समाज की माता-बहनों एवं युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

36 कौम समाजों ने की पुष्पवर्षा

मार्ग भर शोभायात्रा का स्वागत 36 कौम के विभिन्न समाजों द्वारा पुष्पवर्षा एवं जल-पान, छाछ सेवा के माध्यम से किया गया। समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। जन्मोत्सव की संध्या में भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें मरुधर से आए जोधपुर के भजन गायक पुखराज सिंह घंटियाला ने अपनी मधुर स्वर लहरियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। कार्यक्रम की तैयारी ट्रस्टी करणसिंह चपाखेड़ी, बद्रीसिंह जसनगर, शिवसिंह बड़ी-सवाई, करणसिंह ठाकुरला, हिमतसिंह जसनगर, मानसिंह बिति, सुरेन्द्रसिंह मादा एवं अशोकसिंह वणदार ने की।