5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

जीनगर समाज प्रतिभाओं का सम्मान आयोजित, छात्रावास के लिए 11 लाख की घोषणा

बाड़मेर. जीनगर समाज बाड़मेर की ओर से पहली बार भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों, नव नियुक्त व पदोन्नत कार्मिकों और भामाशाहों का सावज़्जनिक मंच से सम्मान किया गया। समारोह में समाज के शिक्षा कोष की भी स्थापना की गई, जिसका अतिथियों ने लोकार्पण किया। शिक्षा कोष में प्रथम भामाशाह के रूप में एक लाख रुपए की घोषणा की गई।

Google source verification

जीनगर समाज प्रतिभाओं का सम्मान आयोजित, छात्रावास के लिए 11 लाख की घोषणा

बाड़मेर. जीनगर समाज बाड़मेर की ओर से पहली बार भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों, नव नियुक्त व पदोन्नत कार्मिकों और भामाशाहों का सावज़्जनिक मंच से सम्मान किया गया। समारोह में समाज के शिक्षा कोष की भी स्थापना की गई, जिसका अतिथियों ने लोकार्पण किया। शिक्षा कोष में प्रथम भामाशाह के रूप में एक लाख रुपए की घोषणा की गई।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक कपासन एवं राजस्थान विधानसभा के सभापति अर्जुनलाल जीनगर, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, चौहटन एसडीएम कुसुमलता चौहान, जीनगर समाज अध्यक्ष गिरधारीलाल चौहान व भामाशाह ईश्वरदास चौहान ने डॉ. भीमराव अंबेडकर, मां सरस्वती व बीरबल सिंह ढालिया की तस्वीर पर माल्यापज़्ण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। मुख्य अतिथि अजुज़्नलाल ने कहा कि समाज को एकजुट होकर शिक्षा, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र में उन्नति करनी चाहिए। अब तक छात्रावास के लिए भूमि नहीं मिली समाज सचिव एडवोकेट चम्पालाल जीनगर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज की वर्तमान स्थिति व सामाजिक कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीनगर समाज को अब तक छात्रावास या शिक्षा भूमि आवंटन की सुविधा नहीं मिली है। ऐसे में समाज के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। समारोह में अतिथियों का परंपरागत रूप से साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने छात्रावास निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने और भूमि आवंटन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी कोटा व केंद्र स्तर से मदद का भरोसा दिलाया। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने समाज की बगेची भूमि पर सामाजिक कायज़् करवाने की बात कही। कायज़्क्रम में समाज के उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सहसचिव रमेश कुमार राठौड़, कोषाध्यक्ष रामकुमार पंवार सहित जगदीश राठौड़, ताराचंद राठौर, पुखराज चौहान, पाषज़्द लक्ष्मण चौहान, नारायणदास डाबी, देवनदास, भेराराम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, महिला शक्ति और युवा शामिल रहे।