31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

बच्चों ने लगाए पौधे, बोले- हम इनकी वृक्ष बनने तक करेंगे देखभाल

- खंडवा रोड स्थित स्कूल परिसर में पौधे रोपकर संरक्षण का लिया संकल्पलोगो : पत्रिका हरित प्रदेश अभियान

Google source verification

इंदौर. पत्रिका समूह के हरित प्रदेश अभियान में शहर के विभिन्न संस्थान और समाजजन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को खंडवा रोड स्थित गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। उन्हें हरा-भरा करने और बड़ा वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान स्टाफ ने स्कूल और कॉलेज के अन्य परिसर में भी पौधे लगाने की बात कही। इस दौरान सीईओ सतविंदर सिंह, डायरेक्टर रतनजीत सिंह शैरी, रीना दुग्गल, श्वेता मोदी सहित अन्य स्टाफ और चारों हाउस के प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रिका के इस अभियान को आधार बनाकर जन-जन तक हरियाली का संदेश पहुंचाएंगे और पौधे लगाएंगे। पौधे लगाए और संकल्प लिया कि इंदौर को हरा-भरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।