30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

Bhilwara news पेपर लीक पर सीएम बोले, बड़े मगरमच्छ भी पकड़े है और पकड़ रहे हैं……

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को शाहपुरा जिले के कोटड़ी आए। यहां भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन किए। सुरभि गोशाला में गो चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इसके बाद श्री सुरभि तीर्थ गोधाम में आयोजित सभा को संबोधित किया।

Google source verification

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को शाहपुरा जिले के कोटड़ी आए। यहां भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन किए। सुरभि गोशाला में गो चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इसके बाद श्री सुरभि तीर्थ गोधाम में आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंन कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार है। आप, चिंता मत करिए एक-एक संकल्प पत्र को हम पूरा करेंगे। साथ ही विपक्ष पर जुबानी हमला भी बोला। शर्मा ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार ने बड़े कदम उठाए है। अब तक 115 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुके है। छोटी मछलियां ही नहीं बडे मगरमच्छ भी पकड़े हैं। जो कि धीरे-धीरे अब सलाखों के पीछे जा रहे हैं।

प्रदेश में अच्छी बारिश का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरली वाले की कृपा से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। अधिकांश बांध भर चुके है। कुछेक बांध खाली हैं। मुरली वाले पर विश्वास है कि दो-तीन दिन में वह भी भर जाएंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने गो संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों व योजनाओं की जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि सरकार एक लाख तक मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गोपालक क्रेडिट कार्ड देने का काम कर रही है। हमारी सरकार ने संकल्प पत्र में जो वादा किया था उस वादे को सरकार एक-एक करके पूरा कर रही है। सभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र व प्रदेश के गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने भी संबोधित किया।