कोटा. कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। भाजपा के ओम बिरला और कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल मैदान में है। यदि बिरला चुनाव जीतते है तो हैटि्रक बनेगी।गुजल चुनाव हारते है तो बिरला की जीत की हैटि्रक बनेगी।। गुंजल जीतते है तो पहली बार संसद में जाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस से बढ़त बनाए हुए है
फिलहाल भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस से बढ़त बनाए हुए है। जेडीबी कॉलेज परिसर मेे की जा रही कोटा बूंदी लोकसभा सीट की गणना मे्ं अभी तक के रूझानों में भाजपा प्रत्याशी को 40920 वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी 35488 मत मिले हैं। इसे देखते हुए कांटे की टक्कर नजर आ रही है। लोगों की निगाहें टीवी पर लगी हुई है। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 15 प्रत्याशी चुनाव में राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। 14 लाख 87हजार 879 ने मतदान किया है। फिलहाल लोगों की मतगणना के रूझानों को देखते हुए मतदाताओं की धड़कने थमी हुई है।
कोटा हाईप्रोफाइल सीट
कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर भाजपा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुनाव के लड़ने के कारण यह हाईप्रोफाइल सीट में शुमार है। पूरे देश की नजर भी इस सीट पर है। बिरला तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने नए चेहरे पर दांव लगाया था।
चार हजार कर्मचारी संभाल रहे जिम्मा
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के अनुसार मतगणना के लिए चार हजार कर्मचारी और अधिकारी लगाए गए हैं। मतगणना के सबसे ज्यादा 24 राउंड बूंदी विधानसभा सीट पर होंगे। वहां सबसे ज्यादा वोटर्स है। मतगणना के लिए कुल 8 कमरे बनाए गए हैं।
हर विधानसभा में 14 टेबल पर गिनती-
कोटा लोकसभा की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग 14 टेबलों पर मतगणना की जा रही है। मतगणना करीब दो बजे पूरी होगी। अभी मतगणना का तीसरा राउंड चल रहा है।
हर किसी को अपने प्रत्याशी की जीत की उम्मीद
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी है, इसके बावजूद हर किसी मतदाता को अपने चेहते प्रत्याशी की जीत की उम्मीद है। लोग सुबह से टीवी पर नजरें जमाए बैठे हुए हैं और लाइव देख रहे हैं। एक दूसरे से मतगणना का रूझान जान रहे हैं। कोटा में गोबरिया बावड़ी क्षेत्र िस्थत पुरुषार्थ भवन में बड़ी संख्या में लोग मतगणना का लाइव देखते नजर आए। यहां दी एसएसआई ऐसोसिएशन की ओर से मतगणना का लाइव दिखाया गया है।