21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा में महाराणा प्रताप व सुभाष बोस की प्रतिमा से हटेंगे पर्दे

भीलवाड़ा नगर परिषद को राज्य सरकार के बजट घोषणा में नगर निगम के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा के बाद सबकी निगाहें अधिसूचना जारी होने पर टिक गई है। अधिसूचना के मौके पर नगर परिषद ने जश्न मनाने और भव्य समारोह में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप व स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा के अनावरण तथा अत्याधुनिक सुविधायुक्त सामुदायिक भवन के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Google source verification

भीलवाड़ा. नगर परिषद को राज्य सरकार के बजट घोषणा में नगर निगम के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा के बाद सबकी निगाहें अधिसूचना जारी होने पर टिक गई है। अधिसूचना के मौके पर नगर परिषद ने जश्न मनाने और भव्य समारोह में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप व स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा के अनावरण तथा अत्याधुनिक सुविधायुक्त सामुदायिक भवन के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बजट में भीलवाड़ा को नगर निगम बनाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणाएं जल्द पूरे करने की बात कही। उम्मीद है कि भीलवाड़ा को नगर निगम में क्रमोन्नत करने के लिए सरकार सितम्बर के प्रथम सप्ताह में अधिसूचना जारी कर दे। जल्द अधिसूचना जारी होेने की संभावना के चलते परिषद ने भी प्रांरभिक तैयारियां शुरू कर दी।

बोस की प्रतिमा का वजन 720 किलो

सुभाषचंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा सुभाषनगर में छोटी पुलिया के समीप लगाई है। संवदेक महेन्द्र मीणा ने बताया कि प्रतिमा के निर्माण पर आठ लाख की लागत आई है। प्रतिमा की ऊंचाई साढे नौ फीट है। कुल वजन 720 किलो है। प्लेटफार्म निर्माण पर 17 लाख की लागत आएगी।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा 16 फीट ऊंची

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा पांसल चौराहा पर प्रताप सर्कल पर लगाई है। प्रतिमा की ऊंचाई सोलह फीट है। कुल वजन 2800 किलो है। यहां महाराणा प्रताप व चेतक की आकर्षक प्रतिमा प्लेटफार्म पर स्थापित की गई।

अत्याधुनिक सामुदायिक भवन

शास्त्रीनगर में अत्याधुनिक सामुदायिक भवन बनाया है। यहा बेसमेंट बनाया है और ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त दो मंजिल भवन है। सभी कमरे वीआई लुक में होंगे। यहां लिफ्ट लगाई गई है। निर्माण पर चार करोड़ की लागत आएगी।

निगम बनने से बढ़ जाएगी ताकत

नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र की मौजूदा आबादी पांच लाख है। परिषद क्षेत्र में अभी 70 वार्ड है। जो बाद में और बढ़ जाएंगे। अधिसूचना जारी होते ही सभापति का दर्जा महापौर में तब्दील हो जाएगा। वित्तीय शक्ति बढ़ जाएगी। टाउन प्लानर मिलेगा। नए पद सृजित होंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मिलेगा।

अनावरण व लोकार्पण कार्यक्रम होंगे

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि नगर निगम की अधिसूचना एक पखवाड़े में जारी हो जाएगी। इस मौके को यादगार बनाया जाएगा। उस समारोह में महापुरुष व स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमाओं का अनावरण होगा। अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। शहर को कई और सौगातें मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम को न्योता भेजा है। आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है।