भीलवाड़ा। सुभाषनगर थाना व डीएसटी टीम ने एक कार से देशी पिस्टल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली कि अहिंसा सर्कल से गुलाब बाग पेट्रोल पंप रोड पर बिना नम्बरी कार खड़ी है। इसमें हथियार हो सकता है।
थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के साथ टीम गई तो अंधेरे में सफेद कार में दो व्यक्ति दिखे। उन्होंने शिवनगर निवासी पीयूष कोली व रूपाहेली निवासी मोनू जाट नाम बताया। कार से देशी पिस्टल मिली। मोनू ने स्वयं की पिस्टल बताई, लेकिन लाइसेंस नहीं था। आर्म्स एक्ट में पिस्टल जब्त कर दोनों जनों को गिरफ्तार किया।