खरगोन. अन्न के भंडार भरने वाले किसान इन दिनों खाद को लेकर जूझ रहे हैं। यूरिया के लिए किसान इतने परेशान हैं कि रतजगा करना मजबूरी बन गया है। इसके बाद भी महज दो से तीन बोरी खाद नसीब हो रही है। उधर, प्रशासन अब भी खाद के पर्याप्त भंडारण के दावे कर रहा है। इन दांवों के बीच उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र के गोदाम पर हालात इसके ठीक विपरित है। यहां 100-200 किसान नहीं बल्कि रोजाना एक हजार से अधिक किसान खाद के लिए कतारों में लग रहे हैं। यह कतार एक, दो घंटे की नहीं बल्कि केंद्र खुलने के 12 से 15 घंटे पहले लग रही है। हालात यह है कि किसान जल्दी नंबर आने के लिए रात में ही केंद्र के बाहर सो रहे हैं। बारिश और मच्छरों के बीच किसान परेशान हो रहे हैं। बुधवार को विपणन केंद्र पहुंचे किसान सुनील, झगड़िया, सुरसिंह ने बताया वह धरमपुरी के निवासी है। करीब 50 किमी दूर से खाद लेने यहां आए हैं।