शाहजहांपुर. जयपुर- दिल्ली मार्ग पर सांसेड़ी मोड़ के समीप स्थित कबाड़ के गोदाम में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसे छह घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया जा सका। आग की लपटों व धुएं के गुबार देखकर हाइवे से निकलते वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। यहां कई स्थानों से दमकल वाहन बुलाए गए।
थानाधिकारी पुखराज मीणा के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आसपास के कबाड़ गोदामों में आग फैलने से बचाने के लिए तत्काल अग्निशमन कार्यालयों को सूचना दी। हाइवे किनारे कबाड़ का सामान मुण्डावर थाना क्षेत्र के गादूवास निवासी हरिओम कुमार का बताया गया। कबाड़ के ढेर में प्लास्टिक, गत्ते व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
कबाड़ के ढेर दे रहे हादसों को आमंत्रण
हाइवे किनारे सर्विस लाइन तक कबाड़ियों की ओर से औद्योगिक इकाइयों से मनमाने तरीके से कबाड़ सामग्री खरीदकर लाते है। आग लगने की स्थिति में आग पर नियंत्रण का कोई प्रबन्ध किसी भी कबाड़ी के पास नहीं है। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कबाड़ के ढेर में आग लगने की घटनाएं भी होती रहती है। आग लगने की घटनाओं के समय पहुंचने वाली पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई के लिए कहकर लौट जाते है। परन्तु कुछ समय बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है। किसी भी कबाड़ संचालन का कार्य करने वाले के पास कोई प्रशानिक मंजूरी तो दूर किसी प्रकार के अग्निशमन यंत्र तक नहीं होते। ऐसे में हाइवे से गुजरते वाहनों या ढाबों में मौजूद पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।