गौतम रिसोर्ट में जहरीला खाना खाने से पांच लोगों की मौत का मामला, मौतों के बाद भी गौतम रिसोर्ट चालू, परिजनों ने एसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग
एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद न तो पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सका है और न ही रिसोर्ट प्रबंधन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई है। इसी को लेकर मृतकों के परिजन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।