इंदौर। संजोग नगर में बुधवार शाम को चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। अचानक पानी के फैलाव से लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। अचानक आए पानी से राहगीर खासा परेशान रहे। कई लोग फिसलन से गिरकर चोटिल भी हो गए। करीब दो घंटे तक संजोग नगर से लेकर खेडापति बालाजी चौराहे तक जल-जमाव रहा।
असल में यहां नर्मदा लाइन लीकेज हो गई है। कई मर्तबा शिकायत के बाद बुधवार को टीम पहुंची। इस दौरान लीकेज का पता लगाने के लिए एक जगह गड्ढा खोदा गया तो पाइप ही टूट गए। अचानक पानी का फव्वारा निकला और जल जमाव के हालात बन गए।
साल भर पहले डाली लाइन
लंबे समय बाद यहां नई नर्मदा लाइन डाली गई थी, प्रारंभ में तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन अब बार-बार लाइन लीकेज होने और कम प्रेशर की समस्या आ रही है। अक्सर यहां लीकेज से जल जमाव हो जाता है।
ऐसा चौथी बार हुआ
संजोग नगर में नर्मदा लाइन टूटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तीन बार यहां इस तरह के हालात बन चुके हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नींद में हैं।