चिराग गहना पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज व स्टॉक की जांच जारी
छतरपुर स्थित चिराग गहना पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। रिकॉर्ड में जीएसटी की संभावित हेराफेरी की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। स्टेट टैक्स ऑफिसर, एंटी एवीजन ब्यूरो सतना सोमेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम द्वारा प्रतिष्ठान के दस्तावेजों और स्टॉक का गहन परीक्षण किया जा रहा है।