20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

गुरुपूर्णिमा पर्व… गूंजनें लगा दादाजी नाम, 25 हजार से अधिक भक्तों ने किए गुरुवार को दर्शन

-गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा समाज, संगठनों ने निकाली निशान यात्रा

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jul 04, 2025

गुरुपूर्णिमा पर्व को अब सात दिन शेष रह गए है। इसके पूर्व ही शहर में दादाजी नाम की गूंज सुनाई देने लगी है। गुरुवार को श्री दादाजी धाम में 25 हजार से अधिक भक्तों ने पहुंचकर दर्शन किए। वहीं, विभिन्न संस्थाओं, समाज, संगठनों द्वारा निशान अर्पित करने का सिलसिला भी जारी रहा। महाराष्ट्र के खडक़ा अमरावती से भी रथ लेकर भक्तों का जत्था खंडवा पहुंचा। ये जत्था 9 जुलाई को निशान अर्पित करेगा।

गुरुवार सुबह इंदिरा चौक स्थित निजी कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने इंदिरा चौक से निशान यात्रा निकाली। ढोल की थाप पर दादाजी नाम भजते हुए श्री दादाजी आश्रम पहुंचकर निशान अर्पित किए। वहीं, शाम को सराफा बाजार के कागलकर सोनी परिवार द्वारा परिवार की छोटी सी बच्ची द्वारा ली गई मन्नत पूरी होने के पश्चात दादाजी के श्री चरणों में निशान अर्पित किए गए। निशान यात्रा हरिगंज से प्रारम्भ होकर टाउन हॉल, भवानी माता रोड होते हुए दादा दरबार पहुची। निशान यात्रा मे परिवार और समाजजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया।

महाआरती में 1500 से ज्यादा शामिल
पर्व के एक सप्ताह पूर्व से ही दादाजी धाम में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी है। गुरुवार को श्री दादाजी धाम में दर्शन के लिए 25 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। रात को हुई महाआरती में भी 1500 से ज्यादा भक्त शामिल रहे। आगामी 9 जुलाई तक आधे से ज्यादा दादाजी भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर लेंगे। इसके बाद शहर में भंडारों की सेवा में जुट जाएंगे। मंदिर में पर्व की तैयारी को लेकर छोटे दादाजी, बड़े दादाजी मंदिर के पास रैलिंग लगा दी गई है। पीछे 6 नंबर गेट के पास भी जिगजैग रैलिंग लगाने का काम आरंभ हो गया है।