6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

पंजाब से सिगनूर आए हथियार लेने, लौटते समय पुलिस ने दबौचा

खरगोन. देशभर में अवैध हथियारों के निर्माण व सप्लाय के लिए बदनाम ग्राम सिगनुर से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब लौट रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई गोगांवा व बेडिय़ा पुलिस ने मिलकर की है। युवकों के पास से पुलिस ने एक लाख कीमत की चार देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस […]

Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jul 03, 2025

खरगोन. देशभर में अवैध हथियारों के निर्माण व सप्लाय के लिए बदनाम ग्राम सिगनुर से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब लौट रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई गोगांवा व बेडिय़ा पुलिस ने मिलकर की है। युवकों के पास से पुलिस ने एक लाख कीमत की चार देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेजा है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया अपने क्षेत्र में रुतबा बढ़ाने व शौक के खातिर पहली बार सिगनुर हथियार लेेने आए थे।
गोगांवा टीआई मंशाराम रोमड़े ने बताया मंगलवार बेडिय़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो शख्स ग्राम सिगनुर से अवैध हथियार खरीदकर ग्राम रेहगांव के पास सगुर-भुगर रोड पर निकले हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अफसरों ने बेडिय़ा और गोगांवा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई और मौके पर पहुंचाई।
पैदल जा रहे थे युवक, तलाशी में मिले हथियार
पुलिस टीम सगुर.भगुर रोड़ पर पहुंची। कुछ देर बाद यहां दो शख्स पैदल जाते दिखे। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मजिठा अमृतसर पंजाब निवासी करण इंद्रजीत चौपड़ा (23) व गुरुशरणसिंह ओमप्रकाशसिंह (24) बताया। तलाशी में करण के पास से पुलिस को तीन देसी पिस्टल व गुरुशरणसिंह के पास एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले। दोनों के पास हथियारों के लाइसेंस दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने हथियार जब्त कर दोनों को कोर्ट पेश किया यहां से उन्हें जेल भेजा गया।