छिंदवाड़ा जिले के तहसील मुख्यालय उमरेठ के नेहरू चौक में मां निकुम्बला देवी और खंडेरा बाबा आमने-सामने स्थित हैं। खंडेरा बाबा के गल घूमने के साथ ही मेले की शुरुआत हुई। यह पांच दिवसीय मेला जिले का पुरातन काल व ऐतिहासिक मेला है। इस मेले में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के भी लोग आते हैं।