5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

माजीसा के जयकारे लगाते हुए जोगीदास दर्शन के लिए रवाना हुए सैकड़ों श्रद्धालु

बाड़मेर. शहर के हम्मीरपुरा स्थित माजीसा मन्दिर से बुधवार को जोगीदास दर्शन के लिए पैदल संघ रवाना हुआ। महावीर नगर स्थित माजीसा मन्दिर में दर्शन के बाद हाईवे होते हुए महिलाएं व पुरुष माजीसा रथ के साथ माजीसा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए।

Google source verification

बाड़मेर. शहर के हम्मीरपुरा स्थित माजीसा मन्दिर से बुधवार को जोगीदास दर्शन के लिए पैदल संघ रवाना हुआ। महावीर नगर स्थित माजीसा मन्दिर में दर्शन के बाद हाईवे होते हुए महिलाएं व पुरुष माजीसा रथ के साथ माजीसा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए।
माजीसा मंदिर पुजारी ललित कुमार नाजवानी बताया कि यह संघ 25 जुलाई को पहुंचेगा। रात्रि विश्राम के साथ आरती के साथ भजन संध्या का आयोजन होगा। बुधवार रात्रि विश्राम भाडखा करने के बाद गुरुवार को शिव में भोजन प्रसादी के बाद रात्रि विश्राम हडवेचा गांव स्थित विद्यालय में रहेगा। शुक्रवार को रात्रि में संघ जोगीदास पहुंचेगा। यहां पर शनिवार सुबह मन्दिर में भोग लगेगा।

25 जुलाई को बसों की रहेगी व्यवस्था

जोगीवास जाने के लिए 25 जुलाई को शाम चार बजे महावीर नगर स्थित सीटी सेन्टर से बसों की व्यवस्था की गई। जो कि जो भक्तों को जोगीदास में दर्शन के लिए ले जाएगी।