जिले की कलोल तहसील में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें करीब 1 करोड़ रुपए की अवैध खनिज सामग्री और संबंधित मशीनरी जब्त की गई।
कलक्टर मेहुल दवे के नेतृत्व में सूचना के आधार पर भूविज्ञान और खनिज विभाग की टीम ने सहायक भूवैज्ञानिक प्रणव सिंह के निर्देश रॉयल्टी इंस्पेक्टर मेहुलासभाया और सर्वेयर कल्पेश परमार की अगुवाई में डिंगुचा-जुवासन रोड पर छापेमारी की। कार्रवाई में जेसीबी मशीन और ट्रक को अवैध खनन और मिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। मशीन ऑपरेटर राकेश और मालिक साहिल देसाई के खिलाफ कार्रवाई की गई । इसके अलावा जांच टीम ने दो अन्य वाहनों को भी अवैध रेत परिवहन में संलिप्त पाया।
रांधेजा क्षेत्र से डंपर और पेथापुर से ट्रैक्टर जब्त किया गया। जिला प्रशासन ने जब्त सामग्री और मशीनरी को पीपलज चेकपोस्ट पर सुरक्षित रखा गया है। जब्त खनिजों का मूल्य, वाहन और उपकरण मिलाकर माल की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।