27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा में पतंगें बोली-सारा आसमां हमारा

कालबेलिया नृत्य और संगीत के बीच आसमां में रंग बिरंगी पतंगें इठला उठी। पतंगबाजों ने एक-दूसरे से पेच लड़ा। यह काटा और वो झपटा का शोर था। हर कोई डीजे की धुन पर थिरक रहा था।

Google source verification

भीलवाड़ा।कालबेलिया नृत्य और संगीत के बीच आसमां में रंग बिरंगी पतंगें इठला उठी। पतंगबाजों ने एक-दूसरे से पेच लड़ा। यह काटा और वो झपटा का शोर था। हर कोई डीजे की धुन पर थिरक रहा था।

उत्साह का यह नजारा राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के 26वें स्थापना दिवस पर पत्रिका फेस्ट के तहत राजस्थान पत्रिका और श्री महेश बचत एवं साख समिति की ओर से रविवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड के निकट महेश छात्रावास के पीछे पतंग महोत्सव में दिखा। पतंग महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया ने भी पतंगबाजी की।

इसमें माहेश्वरी के साथ ही सर्व समाज ने उत्साह से हिस्सा लिया। बच्चे व बड़े, परिवार के साथ सुबह आठ बजे ही पतंग व डोर के साथ महेश छात्रावास पहुंच गए। नौ बजे तक पतंगें आसमान छूने लगी। पतंगबाजों के लिए विशेष जोन बनाया गया था। जोन के चारों हिस्सों को पतंगों से खास तरीके से सजाया गया। इसके बीच दो सेल्फी पाइंट खास थे। इनमें सेल्फी लेने की होड़ बच्चों से लेकर बड़ों तक रही।

प्रेरणादायी संदेश पर सम्मान

बच्चों से लेकर बडों ने पतंगबाजी के जरिए शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पतंगों पर स्वच्छता के संदेश भी थे। घरों से कई बच्चे विशेष तिरंगा पतंगें बना कर लाए थे। कुछ केे हाथों में मांझा भी था। प्रतिभागियों को पतंग को सजाकर लाने के साथ श्रेष्ठ प्रेरणादायी संदेश लिख कर लाने पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया।

दीप प्रज्ज्वलन से आगाज

पतंग महोत्सव का आगाज सुबह महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नाराणीवाल, सचिव राजेन्द्र कचौलियां तथा श्री महेश बचत एवं साख समिति के अध्यक्ष संदीप लढ़ा व रीना डाड, संयोजक शांति लाल डाड व आशा डाड एवं शुभम कोल तथा राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कालबेलिया नृत्य ने लूटी दाद

कालबेलिया नृत्य शुरू हुआ तो पंडाल में युवा व महिलाएं थिरक उठी। पंतगबाजी में भी महिलाओं ने पूरा जोश दिखाया। डीजे की धुनों ने माहौल में मस्ती भर दी।

पत्रिका के विकास की पतंग लहराती रहे

पत्रिका ने समाज हित में कई मुद्दे उठाए। उन्हें अंजाम तक पहुंचाया। यह सब निर्भीकता एवं निष्पक्षता से ही संभव हुआ है। पत्रिका पतंग की तरह हमेशा जनमानस के आसमां में लहराता रहे।

अशोक कोठारी, विधायक

पत्रिका आइना, जो दिखाता है रास्ता

पत्रिका के सामाजिक सरोकार सराहनीय है। पत्रिका आइने सरीखा है, जो सच को हूबहू दिखाता है। हमें भी जनता के हितों के प्रति जागरूकता के मार्ग पर बने रहने की लगातार प्रेरणा देता है।

प्रतिभा देवठिया, एडीएम सिटी

पत्रिका फेस्ट रहा खास

संपादकीय प्रभारी चौहान ने पत्रिका फेस्ट के तहत 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक हो रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। पत्रिका के आकाश माथुर, नरेन्द्र वर्मा, सुरेश जैन, विजयसिंह चौहान, अरविंद हिरण, पंकज त्रिपाठी व लोकेश सोनी के अलावा समिति की सुधा चांडक, हरीश पोरवाल, अनिता सोमानी, नारायण लाहोटी, राधेश्याम चेचानी, देवेंद्र सोमानी, अशोक बाहेती आदि मौजूद रहे।