डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक दल की डूंगरपुर टीम ने एक शिक्षाकर्मी को पेंशन प्रकरण तैयार करने की आड़ में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों बुधवार को
गिरफ्तार किया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एक परिवादी की ओर से डूंगरपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें उसने बताया कि उसके पेंशन प्रकरण तैयार करने की एवज में राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरा बिछीवाड़ा में कार्यरत शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के आधार पर एसबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन सही पाए जाने पर बुधवार को शिक्षाकर्मी ने परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर सिंटेक्स तिराहा बुलाया। इस पर प्रार्थी दस हजार रुपए लेकर सिंटेक्स तिराहा पहुंचा और राशि दी। इस दौरान एसीबी ने आरोपी रमेश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपी ने पूर्व में भी प्रार्थी से पांच हजार रुपए ले चुका है।