22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

रावणा राजपूत समाज की पहल-बेटियां के भविष्य के लिए छात्रावास समर्पित, मंच से की हौसला अफजाई

बाड़मेर. समाज में विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। रावणा राजपूत समाज का बालिकाओं के लिए छात्रावास आने वाले समय में प्रेरणादायक होगा, ऐसा मुझे विश्वास है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राजपूत बालिका छात्रावास शिक्षण संस्थान एवं वाचनालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही। महामंडलेश्वर संतोष भारती, जनक चेतन पुरी मठ होटलू के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे भारत में रावणा राजपूत समाज की बालिकाओं के लिए यह पहला छात्रावास है।

Google source verification

बाड़मेर. समाज में विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। रावणा राजपूत समाज का बालिकाओं के लिए छात्रावास आने वाले समय में प्रेरणादायक होगा, ऐसा मुझे विश्वास है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राजपूत बालिका छात्रावास शिक्षण संस्थान एवं वाचनालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही। महामंडलेश्वर संतोष भारती, जनक चेतन पुरी मठ होटलू के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे भारत में रावणा राजपूत समाज की बालिकाओं के लिए यह पहला छात्रावास है।

राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने सांसद कोष से बालिका छात्रावास निर्माण के लिए पच्चीस लाख रुपए की घोषणा की। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने गुडामालानी क्षेत्र में रावणा राजपूत समाज के भवन निमाज़्ण के लिए पच्चीस लाख रुपए की घोषणा की। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने पोकरण विधानसभा में लाइब्रेरी भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपए की घोषणा की। विधायक प्रियंका चौधरी ने विधायक कोष से बालिका छात्रावास निर्माण के लिए इक्कीस लाख रुपए की घोषणा की। सरपंच मीरा देवी ने पंचायत कोष से बालिका छात्रावास की चारदीवारी करवाने की घोषणा की। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने विधायक निधि से चौहटन में भवन निर्माण को लेकर घोषणा की।
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने सिवाना विधानसभा में समाज के विकास के लिए बीस लाख रुपए की घोषणा की। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सरूप सिंह खारा ने शिव विधानसभा में रावणा राजपूत छात्रावास की चारदीवारी के लिए प्रयास करने की बात कही। वरिष्ठ समाजसेवी फरस सिंह पंवार, समुद्र सिंह कनोडा ने सहयोग राशि की घोषणा की। कार्यक्रम संयोजक भूरसिह दोहट ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
दोहट परिवार ने किया भूमि दान : महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान ने बताया कि बालिका छात्रावास के लिए भूमि दान उदयसिंह दरबार, भूर सिंह दोहट, चुतर सिंह दोहट, खुमाण सिंह दोहट तथा समस्त दोहट परिवार (सोनानिया ढाणी, बाड़मेर गादान) ने किया।

ये रहे विशिष्ट अतिथि

आयोजन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, कांग्रेस नेता गजेंद सिंह सांखला (बीकानेर), भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राखी, सरपंच ईश्वर सिंह जसोल, बालोतरा जिलाध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल, जोचपुर जिलाध्यक्ष शिवदान सिंह भाटी, जालोर जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपूरा, बाड़मेर सेवा संस्था जिलाध्यक्ष गोरधन सिंह राठौड़, पाली जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह, पूवज़् जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत, राज कंवर सांवराद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। संचालन मग सिंह दईया, संतोष सिंह जसोल, हरिसिंह राठौड़ ने किया। महामंत्री हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़, भाजपा नेता दीपक कड़वासरा, महिला जिलाध्यक्ष अनिता चौहान, नागौर पूवज़् जिलाध्यक्ष रेवत सिंह जलौड़ा, दाऊ सिंह राजावल, जबर सिंह पाल, सोहन सिंह जेतमाल, उप प्रधान शैतान सिंह खडप, कायज़्क्रम युवा संयोजक गोविंद सिंह सोढा रघुवीर सिंह पंवार, पाली महिला जिलाध्यक्ष सिदू कंवर, मधु परिहार, वरिया देवी, मीनू कंवर (देवगढ़) मौजूद थीं। बाड़मेर जिलाध्यक्ष भाखर सिंह सोनड़ी ने जताया।